Australia enter semifinals after clash with Afghanistan abandoned due to rain in 2025 Champions Trop (Image Source: IANS)
Champions Trophy: मौजूदा विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। शुक्रवार को यहां गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रुप बी का उसका मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया नॉकआउट चरण में पहुंच गया है, जबकि अफगानिस्तान प्रतियोगिता से बाहर होने की कगार पर है।
अफगानिस्तान को अब इंग्लैंड से उम्मीद होगी कि वह बड़े अंतर से साउथ अफ्रीका को हरा दे, जिससे उसे सेमीफाइनल का टिकट मिल जाए।
ऑस्ट्रेलिया ने 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 12.5 ओवर में 109/1 तक पहुंच गया था। उसी समय बारिश के कारण खेल रुक गया। ट्रैविस हेड 40 गेंदों पर नाबाद 59 रनों की तेज पारी खेलकर स्टीव स्मिथ के साथ क्रीज पर मौजूद थे। स्टीव 19 रन पर नाबाद थे।