India Vs Australia - Second Test Match-Day 3 (Image Source: IANS)
India Vs Australia: एशेज सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर रहे हैं। यह तेज गेंदबाज एशेज के 'आखिरी हिस्से' के लिए उपलब्ध रहना चाहता है।
चोटिल जोश हेजलवुड पर्थ में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज का पहला मुकाबला नहीं खेल सके थे। उन्हें शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। हेजलवुड 4 दिसंबर से गाबा में शुरू होने जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में भी नहीं खेल सकेंगे।
तेज जोश हेजलवुड ने इस हफ्ते सिडनी में लाल गेंद से नेट्स पर गेंदबाजी की थी। ऐसे में उम्मीद है कि उन्हें सीरीज के अंतिम दौर में मौका दिया जा सकता है।