टी20 विश्व कप 2026 के लिए बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान, लिटन दास होंगे कप्तान (Image Source: IANS)
बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। 15 सदस्यीय टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को सौंपी गई है।
बांग्लादेश की बल्लेबाजी लिटन दास के ईर्द-गिर्द ही घूमेगी। टीम के बल्लेबाजी क्रम को तंजीद हसन और परवेज हुसैन इमोन भी मजबूत करेंगे। गेंदबाजी की अगुआई अनुभवी मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद करेंगे। महेदी हसन, नसुम अहमद और रिशाद हुसैन भी गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत बनाएंगे।
बांग्लादेश को ग्रुप सी में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, नेपाल और इटली के साथ रखा गया है।