बांग्लादेशी टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मुकाबलों की सीरीज में अपने नियमित कप्तान लिटन दास के बगैर उतरेगी। साइड स्ट्रेन के कारण सलामी बल्लेबाज को इस सीरीज से बाहर होना पड़ा है। जेकर अली इस सीरीज में कार्यवाहक कप्तान होंगे। सौम्य सरकार ने भी टीम में वापसी की है।
एशिया कप 2025 में लिटन दास भारत और पाकिस्तान के खिलाफ पिछले 2 मुकाबलों में नहीं खेले थे। टीम के फिजियो बैजेदुल इस्लाम ने पुष्टि की है कि लिटन दास को स्कैन में ग्रेड 1 स्ट्रेन का पता चला है।
'ईएसपीएनक्रिकइन्फो' ने बैजेदुल के हवाले से बताया, "लिटन दास साइड स्ट्रेन के कारण एशिया कप के पिछले दो मुकाबलों में नहीं खेल सके थे। एमआरआई स्कैन में उनके पेट की बाईं मांसपेशी में ग्रेड 1 स्ट्रेन का पता चला है। वह रिकवरी की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं, जिसके चलते अफगानिस्तान के विरुद्ध टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।"