बीबीएल: जोएल पेरिस का ऑलराउंडर प्रदर्शन, स्कॉर्चर्स ने स्ट्राइकर्स को 33 रन से हराया (Image Source: IANS)
पर्थ स्कॉर्चर्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 के 23वें मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 33 रन से जीत दर्ज की। जोएल पेरिस को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया, जिन्होंने 14 गेंदों में 2 छक्कों के साथ 20 रन की नाबाद पारी खेलने के अलावा, 2.1 ओवर गेंदबाजी करते हुए महज 10 रन देकर 2 विकेट निकाले। इस जीत के साथ स्कॉर्चर्स ने दूसरे पायदान पर अपना कब्जा कर लिया है।
पर्थ स्कॉर्चर्स ने इस सीजन में अब तक कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें 4 जीते। दूसरी ओर, एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 5 में से 3 मुकाबले गंवाए हैं। यह टीम प्वाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर मौजूद है।
पर्थ स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 153 रन बनाए।