बीबीएल: डेविड वॉर्नर की तूफानी पारी बेकार, स्ट्राइकर्स ने थंडर्स को 6 रन से हराया (Image Source: IANS)
एडिलेड स्ट्राइकर्स ने मंगलवार को एडिलेड ओवल में खेले गए बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 के 25वें मुकाबले को अपने नाम किया। इस टीम ने सिडनी थंडर्स के खिलाफ 6 रन के करीबी अंतर से जीत दर्ज की।
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 165 रन बनाए। एडिलेड स्ट्राइकर्स की शुरुआत खराब रही। इस टीम ने 1.4 ओवरों में महज 19 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। यहां से जेसन सांघा ने मैकेंजी हार्वे के साथ तीसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की।
जेसन सांघा 23 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मैकेंजी ने 34 गेंदों में 6 चौकों के साथ 38 रन जुटाए। इनके अलावा, लियाम स्कॉट ने 32 गेंदों में 7 चौकों के साथ नाबाद 49 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम से वेस अगर ने 16 रन देकर 3 विकेट निकाले, जबकि नाथन मैकएंड्रु ने 2 विकेट हासिल किए।