बीबीएल: स्कॉर्चर्स की शानदार शुरुआत, बारिश से प्रभावित मुकाबले में सिक्सर्स को 5 विकेट से हराया (Image Source: IANS)
पर्थ स्कॉर्चर्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 की शुरुआत जीत के साथ की है। पर्थ स्टेडियम में खेले गए सीजन के पहले ही मुकाबले में स्कॉर्चर्स ने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की।
बारिश से प्रभावित मुकाबले में 9-9 ओवरों की कटौती की गई। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की टीम ने निर्धारित 11 ओवरों में 5 विकेट खोकर 113 रन बनाए।
टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। मुकाबले की तीसरी गेंद पर ही सिक्सर्स ने डैनियल ह्यूजेस का विकेट गंवा दिया। उस समय तक खाता भी नहीं खुला था।