बीबीएल: हरिकेंस के अभियान की शानदार शुरुआत, थंडर्स को 4 विकेट से हराया (Image Source: IANS)
होबार्ट हरिकेंस ने सिडनी थंडर्स के खिलाफ बेलेरिव ओवल में खेले गए बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 के तीसरे मुकाबले को 4 विकेट से अपने नाम किया। होबार्ट हरिकेंस ने अपने पहले ही मैच में जीत का खाता खोला है।
मंगलवार को टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी थंडर्स की टीम ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 180 रन बनाए।
सलामी जोड़ी के रूप में मैथ्यू गिलक्स ने सैम कोस्टास के साथ 2 ओवरों में 24 रन की साझेदारी की। मैथ्यू 7 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। यहां से सैम कोस्टास ने कैमरून बैनक्रॉफ्ट के साथ दूसरे विकेट के लिए 34 गेंदों में 45 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला। कोस्टास 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे।