बीबीएल: रेनेगेड्स को 7 विकेट से रौंदकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर हरिकेंस (Image Source: IANS)
होबार्ट हरिकेंस ने रविवार को जिलॉन्ग के सिमोंड्स स्टेडियम में खेले गए बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025 के 8वें मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम किया। मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ इस जीत के साथ हरिकेंस प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, रेनेगेड्स सीजन में पहला मुकाबला गंवाकर सातवें पायदान पर है।
टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स ने निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 145 रन बनाए। टीम ने महज 1 रन पर जोश ब्राउन (0) का विकेट गंवा दिया था। यहां से मोहम्मद रिजवान ने टिम सेफर्ट के साथ दूसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की।
सेफर्ट ने 21 गेंदों में 1 छक्के और 5 चौकों के साथ 34 रन की पारी खेली, जबकि रिजवान 32 रन बनाकर आउट हुए। टीम 69 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया।