बीबीएल: मैक्स ब्रायंट की तूफानी पारी, मेलबर्न स्टार्स पर ब्रिस्बेन हीट की 4 विकेट से जीत (Image Source: IANS)
ब्रिस्बेन हीट ने बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 के 20वें मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ मेलबर्न स्टार्स का विजयरथ भी रुक गया है।
मेलबर्न स्टार्स को इस सीजन पहली बार हार का सामना करना पड़ा। इस टीम ने अब तक 5 में से 4 मैच जीते हैं। टीम +1.379 के साथ प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर है, जबकि 6 में से 3 मुकाबले जीतकर ब्रिस्बेन हीट की टीम चौथे पायदान पर पहुंच गई है।
शुक्रवार को द गाबा में खेले गए इस मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी मेलबर्न स्टार्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 195 रन बनाए। इस टीम को सैम हार्पर और थॉमस रॉजर की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने 5.3 ओवरों में 52 रन जुटाए।