बीबीएल: ओलिवर पीक की तूफानी पारी, रेनेगेड्स ने स्कॉर्चर्स को 4 विकेट से हराया (Image Source: IANS)
मेलबर्न रेनेगेड्स ने बुधवार को बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 के 26वें मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की।
पर्थ स्टेडियम में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स 19.2 ओवरों में 127 रन पर सिमट गई। इस टीम ने 16 के स्कोर पर फिन एलन (8) का विकेट गंवा दिया था। यहां से मिचेल मार्श ने मोर्चा संभाला, जिन्होंने 25 गेंदों में 27 रन का योगदान टीम के खाते में दिया।
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे आरोन हार्डी ने 40 गेंदों में 1 छक्के और 4 चौकों के साथ 44 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान एश्टन टर्नर ने 12 रन का योगदान टीम के खाते में दिया।