बीबीएल: 'हाई स्कोरिंग' मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने चौंकाया, स्कॉर्चर्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत (Image Source: IANS)
ब्रिस्बेन हीट ने शुक्रवार को गाबा में खेले गए 'हाई स्कोरिंग' मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। इस टीम ने विल्डरमुथ और मैट रेनेशॉ की शतकीय पारियों की मदद से बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025 के छठे मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स को 8 विकेट से रौंदा।
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 257 का विशाल स्कोर बनाया। इस टीम ने महज 8 के स्कोर पर मिचेल मार्श (3) का विकेट गंवा दिया था। यहां से कूपर कोनोली ने फिन एलन के साथ दूसरे विकेट के लिए 63 गेंदों में 142 रन की साझेदारी की।
कूपर 37 गेंदों में 6 छक्के और इतने ही चौकों की मदद से 77 रन बनाकर आउट हुए, जबकि एलन ने 38 गेंदों में 8 छक्कों और 3 चौकों के साथ 79 रन की पारी खेली। इनके अलावा, निक हॉब्सन ने टीम के खाते में 26 रन जोड़े, जबकि आरोन हार्डी ने 23 रन का योगदान दिया।