बीबीएल: लो स्कोरिंग मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट पर सिडनी सिक्सर्स की रोमांचक जीत (Image Source: IANS)
सिडनी सिक्सर्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 के 24वें मुकाबले को अपने नाम किया। इस टीम ने सोमवार को इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज की।
इस जीत के साथ सिडनी सिक्सर्स प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। इस टीम ने 6 में से 3 मुकाबले जीते हैं। वहीं, 7 में से 4 मुकाबले गंवाने वाली ब्रिस्बेन हीट प्वाइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर मौजूद है।
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी ब्रिस्बेन हीट ने निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 114 रन बनाए। सलामी जोड़ी के रूप में जैक विल्डरमुथ ने लैकलान हर्न के साथ 18 गेंदों में 27 रन की साझेदारी की।