बीबीएल: टिम सेफर्ट का शतक, जीत के साथ मेलबर्न रेनेगेड्स के अभियान की शुरुआत (Image Source: IANS)
मेलबर्न रेनेगेड्स ने जिलॉन्ग के सिमोंड्स स्टेडियम में ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025 के दूसरे मुकाबले में 14 रन से जीत दर्ज की। शतकवीर टिम सेफर्ट को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम ने निर्धारित ओवरों में 5 विकेट खोकर 212 रन बनाए।
जोश ब्राउन और टिम सेफर्ट ने पहले विकेट के लिए 3.3 ओवरों में 28 रन की साझेदारी की। ब्राउन 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मोहम्मद रिजवान (4) और जेक फ्रेजर-मैकगर्क (14) भी चलते बने। टीम ने 82 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे।