Abu Dhabi: Asia Cup Cricket BAN vs AFG (Image Source: IANS)
Asia Cup Cricket BAN: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने केकेआर को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को स्क्वॉड से रिलीज करने को कहा है। बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी ने ये जानकारी आईएएनएस को दी।
आईएएनएस के साथ बातचीत में बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए आईपीएल की फ्रेंचाइजी केकेआर को बोर्ड की तरफ से बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि केकेआर रहमान की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकती है।
आईएएनएस ने शुक्रवार को रिपोर्ट दी थी कि बीसीसीआई को मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर रखने संबंधी कोई भी निर्देश भारत सरकार की तरफ से नहीं मिला है।