कोहली को एक बार फिर पवेलियन भेजना चाहेंगे संदीप शर्मा
आईपीएल 2025 में सुपर संडे डबल हेडर के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। दोनों टीमों के बीच अब तक कांटे की टक्कर देखने को मिली
RCB VS DC हेड टू हेड: आरआर और आरसीबी के बीच अब तक 31 मुकाबले हुए हैं, जिसमें आरसीबी को 15 जबकि आरआर को 14 में जीत मिली है। जयपुर में हुए मुकाबलों की बात की जाए तो वहां भी दोनों के बीच नजदीकी मुकाबला हुआ है और नौ मुकाबलों में 5-4 से मामला मेजबान आरआर के पक्ष में है। वहीं दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मुकाबलों में फिर से पलड़ा 3-2 से आरआर का भारी है।
क्या एक बार फिर से संदीप का शिकार बनेंगे विराट?
Also Read
आरआर के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने विराट कोहली को आईपीएल में सर्वाधिक सात बार आउट किया है। नई गेंद से अपनी स्विंग और पुरानी गेंद से अपने स्लोअर यॉर्कर की वजह से मशहूर संदीप पर कोहली ने इस दौरान 14.9 की औसत और 141 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं। इस आईपीएल सीजन कोहली ने लगातार इंटेंट दिखाने का प्रयास किया है और ऐसे में संदीप नई गेंद से उनकी परीक्षा ले सकते हैं।
भुवनेश्वर कर सकते हैं सैमसन को परेशान
संजू सैमसन का इस साल आईपीएल सीजन बहुत अच्छा जा रहा है और उन्होंने पांच मैचों में 36 की औसत और 151 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। हालांकि भुवनेश्वर कुमार के पास उनका तोड़ है और वह सैमसन को 18 में से चार टी20 पारियों में आउट कर चुके हैं। हालांकि सैमसन उन पर 30 की औसत और 128 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।
छक्कों की बरसात
संजू सैमसन का इस साल आईपीएल सीजन बहुत अच्छा जा रहा है और उन्होंने पांच मैचों में 36 की औसत और 151 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। हालांकि भुवनेश्वर कुमार के पास उनका तोड़ है और वह सैमसन को 18 में से चार टी20 पारियों में आउट कर चुके हैं। हालांकि सैमसन उन पर 30 की औसत और 128 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
Article Source: IANS