Bengaluru: IPL 2025- RCB VS PBKS (Image Source: IANS)
RCB VS PBKS: आईपीएल 2025 की दोबारा शुरुआत में बारिश एक रोड़ा बन सकती है। 17 मई को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के मैच में शाम को भारी बारिश की संभावना है।
एक्यूवेदर, के अनुसार शनिवार दोपहर से शनिवार शाम तक कई बार तेज आंधी-तूफान आने का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेबसाइट पर भी शाम को एक-दो बार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है।
मैच से एक दिन पहले बारिश ने आरसीबी और केकेआर दोनों के ट्रेनिंग सत्र को भी प्रभावित किया। आरसीबी का दो से शाम पांच बजे तक अभ्यास सत्र था, टीम डायरेक्ट मो बोबट के अनुसार उन्होंने यह निर्णय मौसम के अनुमान को लेकर लिया था। केकेआर ने शाम पांच बजे अभ्यास शुरू किया लेकिन 6.30 बजे तक ही कर पाए।