Bengaluru: New Zealand's cricketers during a practice session ahead of their ICC Men's Cricket World (Image Source: IANS)
Cricket World Cup:
हैमिल्टन, 14 जनवरी (आईएएनएस) न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन रविवार को हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में बल्लेबाजी करते समय दाहिनी हैमस्ट्रिंग में जकड़न का अनुभव करने के बाद रिटायर हर्ट हो गए।