Advertisement

चोटि‍ल हरलीन देओल बचे हुए डब्लूपीएल 2024 से बाहर

Gujarat Giants: नई दिल्ली, 8 मार्च (आईएएनएस) गुजरात जायंट्स की बल्‍लेबाज़ हरलीन देओल बचे डब्लूपीएल 2024 से बाहर हो गई हैं। उन्‍हें टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में चोट लगी थी। उनकी जगह बल्‍लेबाज़ भारती फुलमाली को चुना गया है।

IANS News
By IANS News March 08, 2024 • 15:04 PM
Bengaluru : WPL match between Gujarat Giants and UP Warriorz
Bengaluru : WPL match between Gujarat Giants and UP Warriorz (Image Source: IANS)
Advertisement
Gujarat Giants:

नई दिल्ली, 8 मार्च (आईएएनएस) गुजरात जायंट्स की बल्‍लेबाज़ हरलीन देओल बचे डब्लूपीएल 2024 से बाहर हो गई हैं। उन्‍हें टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में चोट लगी थी। उनकी जगह बल्‍लेबाज़ भारती फुलमाली को चुना गया है।

जायंट्स के तीसरे ग्रुप स्‍तर के मैच में क्षेत्ररक्षण करते समय बेंगलुरु में उनके घुटने में चोट लग गई थी। वॉरियर्स के पहले ओवर में डीप कवर पर तैनात हरलीन दायीं ओर बॉल लेने जा रही थी लेकिन तभी उनके बायें घुटने में चोट लग गई। इसके बाद वह मैदान से बाहर चली गई और फ‍िर मैदान पर नहीं लौटी।

Trending


उनका डब्लूपीएल अभी तक अच्‍छा नहीं गया। वह गुजरात के पहले मैच में नंबर तीन पर उतरी और केवल आठ रन बना सकी। दूसरे मैच में वह ओपनर के तौर पर आई और 31 गेंद में 22 रन ही बना सकी। वॉरियर्स के ख़‍िलाफ़ मैच में वह नंबर तीन पर आई और 24 गेंद में केवल 18 रन बना सकी।

उनकी जगह चुनी गई 29 वर्षीय फुलमाली ने 2019 में भारत के लिए दो टी20 खेले थे। वह विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती हैं। वह महिला टी20 चैलेंज में ट्रायलब्‍लेज़र्स के लिए खेली थी।

देओल की अनुपस्थिति गुजरात के लिए भारी पड़ी है। वह पहले ही अपनी तेज़ गेंदबाज़ काशवी गौतम को टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले गंवा चुके हैं, जबकि ऑस्‍ट्रेलिया की लॉरेन चीटल ने भी टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। इसके अलावा उनकी उप कप्‍तान स्‍नेह राणा भी पिछले दो मैच नहीं खेली हैं। जब बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख़‍िलाफ़ मैच के बाद कप्‍तान बेथ मूनी से उनके बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है।

गुजरात फ‍िलहाल तालिका में सबसे नीचे हैं, वे अपने पहले चार मैच हार चुके हैं, लेकिन आरसीबी के ख़‍िलाफ़ पिछले मैच में उन्‍हें दिल्‍ली में 19 रन से जीत मिली। अब उन्‍हें अपना अगला मैच मुंबई इंडियंस के ख़‍िलाफ़ 9 मार्च को खेलना है।


Cricket Scorecard

Advertisement