BGT 2024-25: Gabba curator predicts 'fresher' pitch for Brisbane Test (Image Source: IANS)
Gabba Pitch Curator Statement, Brisbane Test: खराब मौसम के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम को गाबा में इनडोर ट्रेनिंग करनी पड़ी है। वहीं, पिच क्यूरेटर डेविड सैंडर्सकी ने बताया कि शुरुआती सीजन की पिच ऑस्ट्रेलिया के लिए फायदेमंद हो सकती है। यह पिच पैट कमिंस और उनकी गेंदबाजी टीम को भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मददगार साबित हो सकती है। यह मैच शनिवार से शुरू होगा।
सैंडर्सकी ने न्यूज डॉट कॉम एयू से कहा, "सीजन के अलग-अलग समय पर पिच का स्वभाव बदल जाता है। सीजन के अंत में पिच ज्यादा टूटी हुई हो सकती है, जबकि शुरुआत में पिच नई और गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है।"
उन्होंने यह भी बताया कि गाबा की परंपरागत पिच तैयार करने की प्रक्रिया हमेशा एक जैसी रहती है। उन्होंने कहा, "हम हर साल गाबा की तेज, उछालभरी और चुनौतीपूर्ण पिच बनाने की कोशिश करते हैं।"