Ricky Ponting: महान क्रिकेटर होना और महान कप्तान होना दोनों अलग-अलग चीजें हैं। रिकी पोंटिंग ऐसे विरले क्रिकेटर हैं, जिन्होंने दोनों किरदारों में बड़ी सफलता अर्जित की। पोंटिंग जितने बड़े बल्लेबाज थे उतने ही बड़े कप्तान थे। उनके बेशुमार रिकॉर्ड इस बात की गवाही देते हैं। पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल बल्लेबाज और क्रिकेट इतिहास के महानतम कप्तान हैं।
19 दिसंबर 1974 को लॉन्सेस्टन, ऑस्ट्रेलिया में जन्मे पोंटिंग ने अपने करियर की शुरुआत 1995 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे फॉर्मेट से की थी। उनका आखिरी मैच नवंबर 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही था, और वह टेस्ट मैच था। करियर की शुरुआत में वह आम खिलाड़ियों की तरह ही थे, लेकिन समय के साथ अपने खेल और तकनीक पर लगातार मेहनत ने पोंटिंग को क्रिकेट की दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक बना दिया।
रिकी पोटिंग ने 168 टेस्ट में 41 शतक और 52 अर्धशतक लगाते हुए 13,378 रन बनाए। सर्वाधिक स्कोर 257 था। 375 वनडे की 364 पारियों में 30 शतक और 82 अर्धशतक लगाते हुए 13,704 रन बनाए। सर्वाधिक स्कोर 164 रहा। 17 टी20 मैचों की 16 पारियों में 2 अर्धशतक लगाते हुए पोंटिंग ने 401 रन बनाए थे। नाबाद 98 उनका सर्वाधिक स्कोर था। वह टेस्ट और वनडे में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा शतक भी उन्हीं के नाम है।