Navi Mumbai: महिला विश्व कप 2025 में भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन से पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी निराश हैं। उनका मानना है कि भारतीय गेंदबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। हालांकि, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पहली कप्तान का मानना है कि टीम इंडिया के पास खिताब जीतने का सुनहरा मौका है।
पूर्व कप्तान ने आईएएनएस से कहा, "मुझे लगता है कि भारत की गेंदबाजी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। 1970 के दशक से ही जब हम खेल रहे थे, भारत हमेशा एक अच्छे गेंदबाजी आक्रमण पर गर्व करता रहा है। अगर कोई कमी थी, तो वह हमारी बल्लेबाजी में थी।"
उन्होंने आगे कहा, "इसके उलट अब बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन गेंदबाजों ने निराश किया है। यह भारत के लिए 'गोल्डन चांस' है। भारतीय मैदान पर, भारतीय फैंस के बीच अपनी ही घरेलू परिस्थितियों में खेलना। मैं आशा करती हूं कि भारतीय टीम ट्रॉफी जीते। इससे देश में महिलाओं के क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा।"