बीपीएल: महज 9 रन, 5 विकेट! शानदार गेंदबाजी के साथ शोरीफुल इस्लाम ने रॉयल्स को दिलाई जीत (Image Source: IANS)
चटोग्राम रॉयल्स ने शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2025-26 के 25वें मुकाबले को अपने नाम किया। इस टीम ने शुक्रवार को नोआखली एक्सप्रेस के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की।
सीजन की छठी जीत के साथ चटोग्राम रॉयल्स शीर्ष पायदान पर मौजूद है, जबकि 9 में से 7 मुकाबले गंवाने के बाद नोआखली एक्सप्रेस सबसे निचले यानी छठे स्थान पर मौजूद है।
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी नोआखली एक्सप्रेस 18.5 ओवरों में 126 रन पर सिमट गई। इस टीम को हसन ईसाखिल और सौम्य सरकार की जोड़ी ने संभली हुई शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने 3.1 ओवरों में 34 रन की साझेदारी की।