बीपीएल: 11 बाउंड्री के साथ मोहम्मद वसीम ने खेली तूफानी पारी, वॉरियर्स ने राइडर्स को 7 विकेट से रौंदा (Image Source: IANS)
राजशाही वॉरियर्स ने रविवार को सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2025-26 के 21वें मुकाबले को अपने नाम किया। इस टीम ने रंगपुर राइडर्स के खिलाफ 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
राजशाही वॉरियर्स 7 में से 5 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर मौजूद है। वहीं, 7 में से 3 मैच गंवाकर रंगपुर राइडर्स प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। फिलहाल चट्टोग्राम रॉयल्स शीर्ष पर है, जिसने 7 में से 5 मुकाबले जीते हैं।
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी रंगपुर राइडर्स ने 4 विकेट खोकर 178 रन बनाए। टीम ने 72 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां से तौहीद हृदय ने खुशदिल शाह के साथ 50 गेंदों में 105 रन की साझेदारी करते हुए राइडर्स को 177 के स्कोर तक पहुंचाया।