बीपीएल: नईम-रॉसिंगटन की अटूट साझेदारी, रॉयल्स ने कैपिटल्स को 10 विकेट से रौंदा (Image Source: IANS)
चट्टोग्राम रॉयल्स ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2025-26 के 11वें मुकाबले में ढाका कैपिटल्स को 10 विकेट से रौंदा। इसी के साथ चट्टोग्राम रॉयल्स ने प्वाइंट्स टेबल में दूसरा पायदान अपने नाम कर लिया है।
सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए इस मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी ढाका कैपिटल्स 19.4 ओवरों में महज 122 रन पर सिमट गई।
इस टीम ने पहले ही ओवर में सैफ हसन (1) का विकेट गंवा दिया था। यहां से उस्मान खान ने जुबैद अकबरी के साथ दूसरे विकेट के लिए 22 गेंदों में 26 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की।