बीपीएल: नोआखली एक्सप्रेस की लगातार पांचवीं हार, ढाका कैपिटल्स ने 7 विकेट से रौंदा (Image Source: IANS)
ढाका कैपिटल्स ने नोआखली एक्सप्रेस के खिलाफ बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2025-26 के 15वें मुकाबले को 7 विकेट से जीता। सीजन के 5 मुकाबले खेल चुकी नोआखली एक्सप्रेस को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है।
बुधवार को सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी नोआखली एक्सप्रेस निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर सिर्फ 133 रन ही बना सकी।
इस टीम को महज 7 रन पर सौम्य सरकार (1) के रूप में बड़ा झटका लगा। इसके बाद टीम ने 40 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा दिए थे, जिसमें 24 रन का योगदान माज सदाकात ने दिया।