बीपीएल: 'लो स्कोरिंग' मैच में सिलहट टाइटंस की नोआखली एक्सप्रेस पर 6 विकेट से जीत (Image Source: IANS)
सिलहट टाइटंस ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2025-26 के 13वें मैच में नोआखली एक्सप्रेस को 6 विकेट से मात दी। सीजन का तीसरा मुकाबला जीतकर टाइटंस ने अंकतालिका में तीसरा पायदान हासिल कर लिया है, जबकि लगातार चौथी हार के साथ नोआखली एक्सप्रेस सबसे निचले स्थान पर है।
सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी नोआखली एक्सप्रेस 14.2 ओवरों में महज 61 रन पर सिमट गई।
इस टीम के लिए हबीबुर रहमान सोहन ने सौम्य सरकार के साथ पहले विकेट के लिए 3.1 ओवरों में 24 रन जुटाए। सौम्य सरकार महज 6 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद विकेटों का पतझड़ लग गया।