टोरंटो नेशनल्स बनाम मिसिसॉगा पैंथर्स: कॉलिन मुनरो ने मात्र 31 गेंदों में 67 रन की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई। उनकी इस पारी के दम पर टोरंटो नेशनल्स ने मिसिसॉगा पैंथर्स को 6.4 ओवर शेष रहते छह विकेट से हरा दिया। ग्लोबल टी-20 कनाडा के दसवें मैच में मिसिसागा पैंथर्स और टोरंटो नेशनल्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। जहां टोरंटो नेशनल्स ने कॉलिन मुनरो की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर आसान जीत दर्ज की।
वहीं बुधवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में, कॉलिन डी ग्रैंडहोम के ऑलराउंडर परफॉर्मेंस के दम पर ब्रैम्पटन वॉल्व्स ने मॉन्ट्रियल टाइगर्स को 15 रनों से हरा दिया। ब्रैम्पटन वॉल्व्स ने टाइगर्स के सामने 143 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में वो केवल 128 रन ही बना पाए।
बुधवार को खेले गए पहले मैच की बात करें तो, टोरंटो नेशनल्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी चुनी। फहीम अशरफ और साद बिन जफर के शानदार स्पैल से नेशनल्स ने पैंथर्स के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया, जिन्होंने शुरुआत में ही 2-2 विकेट हासिल किए।