ब्रिस्बेन टेस्ट : तीन बल्लेबाजों ने लगाई फिफ्टी, दूसरे दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया के पास बढ़त (Image Source: IANS)
मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में जारी दूसरे टेस्ट मैच में 44 रन की बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड को पहली पारी में 334 रन पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन की समाप्ति तक 6 विकेट खोकर 378 रन बना लिए हैं।
इस पिंक बॉल टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। मेहमान टीम ने महज 5 रन तक अपने दो विकेट गंवा दिए थे। यहां से जो रूट ने जैक क्रॉली के साथ तीसरे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला। क्रॉली 11 चौकों की मदद से 76 रन बनाकर आउट हुए।
यहां से हैरी ब्रूक ने जो रूट के साथ चौथे विकेट के लिए 54 रन जोड़े। ब्रूक ने 31 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। जो रूट ने जोफ्रा आर्चर के साथ 10वें विकेट के लिए 58 गेंदों में 70 रन की साझेदारी करते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।