CAB felicitates Manoj Tiwari with golden bat as he bids cricket goodbye (Image Source: IANS)
Manoj Tiwari:
![]()
कोलकाता,20 फरवरी (आईएएनएस) केंद्रीय अनुबंधित और लक्षित खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य करने के बीसीसीआई के फ़ैसले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने कहा है कि वह ख़ुद भी पिछले कुछ वर्षों से इस संबंध में अपनी चिंता ज़ाहिर करते रहे हैं।