सी.ए.पी.एल युवा खिलाड़ियों को उचित मंच देगा : उन्मुक्त चंद (Image Source: IANS)
भारतीय क्रिकेट को नई दिशा देने और जमीनी स्तर से प्रतिभाओं को तराशने की दृष्टि से रविवार को क्रिकेट वॉल्ट एकेडमी एवं क्रिकेट एकेडमी प्रीमियर लीग (सी.ए.पी.एल) का प्रीव्यू नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर एनेक्स में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर 2012 अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान और फाइनल के स्टार खिलाड़ी उन्मुक्त चंद, एकेडमी के संस्थापक शिवम शर्मा और डायरेक्टर मोहम्मद आरिफ ने संयुक्त रूप से इस पहल के बारे में विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, उन्मुक्त चंद के गुरु और प्रसिद्ध क्रिकेट कोच संजय भारद्वाज भी उपस्थित रहे। दोनों ने एक स्वर में क्रिकेट वॉल्ट एकेडमी और सी.ए.पी.एल को भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए ऐतिहासिक कदम बताया।