Chandigarh : Delhi Capitals players arrive at airport (Image Source: IANS)
Delhi Capitals: डिंडोशी कोर्ट में भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त आशीष यादव ने अभिनेत्री सपना गिल की ओर से दायर आपराधिक पुनरीक्षण आवेदन पर अपना विस्तृत जवाब दाखिल किया है। पृथ्वी शॉ ने इस याचिका को 'झूठा और परेशान करने वाला' करार देते हुए अदालत से इसे खारिज करने की मांग की है।
शॉ का कहना है कि यह आवेदन उनकी सार्वजनिक छवि और सेलिब्रिटी स्टेटस का दुरुपयोग करते हुए उन्हें बदनाम करने और मानसिक रूप से परेशान करने के इरादे से दायर किया गया है। सपना गिल ने पृथ्वी शॉ के खिलाफ एक आपराधिक आवेदन दायर किया था।
वहीं, सत्र न्यायालय में दाखिल अपने जवाब में पृथ्वी शॉ और आशीष यादव ने पूरी घटना का क्रमवार विवरण देते हुए आरोपों को सिरे से खारिज किया है।