Chamari Athapaththu (Image Source: IANS)
Chamari Athapaththu: श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूसीपीएल 2024) के जरिए टी20 विश्व कप की तैयारियों को पुख्ता करना चाहती हैं।
श्रीलंकाई कप्तान ने कहा, "मैं बारबाडोस रॉयल्स के साथ अपने मौजूदा समय को यूएई में 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले महिला टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए एक शानदार मौके के रूप में देखती हूं।
"एक टीम और खिलाड़ियों के तौर पर हमारी तैयारी वाकई अच्छी है। मैंने यहां आने से पहले कुछ द्विपक्षीय सीरीज और महिला एशिया कप में भी खेला है। इसलिए यह मौका हमारी प्रतिभा को दिखाने और खुद को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के हिसाब से ढालने का है।"