Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में शुक्रवार को अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच कराची में मैच खेला जाएगा। ग्रुप बी का यह पहला मुकाबला होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा। अफ्रीकी टीम त्रिकोणीय सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान जल्दी पहुंच गई थी तो उन्हें परिस्थितियों का अच्छे से पता चल चुका होगा। अफगानिस्तान एशिया की ही टीम है तो उनके पास तो इन परिस्थितियों के अनुभव का भंडार होगा।
अफगानिस्तान के स्पिनर्स से निपटना अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए होगी चुनौती
कराची में खेले गए टूर्नामेंट के पहले मैच की दूसरी पारी में देखने को मिला था कि स्पिनर्स के लिए पिच में काफी कुछ था। ऐसे में अफगानिस्तान की टीम अफ्रीका के खिलाफ होने वाले अपने इस मुकाबले को लेकर काफी आत्मविश्वास में होगी। अफगानिस्तान के पास राशिद खान और नूर अहमद के रूप में दो कलाई के स्पिनर हैं। इसके साथ ही इस टीम में मोहम्मद नबी जैसा एक अनुभवी ऑफ स्पिनर भी है।