रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 102) के शानदार शतक और उनकी रवींद्र जडेजा (नाबाद 86) के साथ सातवें विकेट के लिए 195 रन की जबरदस्त अविजित साझेदारी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन गुरूवार को छह विकेट पर 144 रन की नाजुक स्थिति से उबरते हुए स्टंप्स तक 80 ओवर में छह विकेट पर 339 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
अश्विन और जडेजा ने भारत को उस समय संभाला जब भारत अपने छह विकेट 144 रन पर गंवाकर संघर्ष कर रहा था। लेकिन इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने संकल्प के साथ बांग्लादेश के गेंदबाजों का सामना किया और दिन के अंत तक नाबाद लौटे। अश्विन 112 गेंदों पर नाबाद 102 रन में 10 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं जबकि जडेजा ने 117 गेंदों पर नाबाद 86 रन में 10 चौके और दो छक्के लगाए हैं।
इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को लंच से पहले और लंच के बाद तीन-तीन झटके दिए। भारत ने लंच तक तीन विकेट पर 88 रन और चायकाल तक छह विकेट पर 176 रन बना लिए थे। बांग्लादेश की तरफ से हसन महमूद 58 रन पर चार विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज़ को एक-एक विकेट मिला।