Chennai: ICC Cricket World Cup Match Between Afghanistan and New Zealand (Image Source: IANS)
ICC Cricket World Cup Match: अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने कहा है कि टी20 विश्व कप में उनका शानदार प्रदर्शन आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में रहने के दौरान अपने कौशल को बेहतर बनाने पर काम करने के कारण आया। हालांकि उन्हें आईपीएल में मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।
अफगानिस्तान के लिए टी20 विश्व कप 2024 का सफर अब तक शानदार रहा है। इस टीम ने सुपर-8 में क्वालीफाई कर लिया है। वैसे तो पूरी टीम ने दमदार प्रदर्शन किया लेकिन इस बार अफगानी गेंदबाजों ने टूर्नामेंट में खूब तहलका मचाया।
इनमें सबसे दमदार प्रदर्शन फजलहक फारूकी का रहा। वो 3.50 की औसत और 3.70 की इकॉनमी से तीन मैचों में 12 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप पर हैं।