CSK VS KKR: खराब फॉर्म से गुजर रही चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल मुकाबले में शुक्रवार को कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 103 रन ही बना पायी जो घर में उसका सबसे कम स्कोर है।
शिवम दुबे ने 29 गेंदों में तीन चौकों की मदद से सर्वाधिक 31 रन बनाये। शिवम ने पारी की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर चेन्नई को 100 के पार पहुंचाया। विजय शंकर ने 21 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाये। राहुल त्रिपाठी ने 16 और डेवोन कॉन्वे ने 12 रन बनाये। बाकी बल्लेबाज एकल संख्या में ही आउट हुए।
बहुत ही निराशाजनक पहली पारी रही है चेन्नई के लिए। ओपनिंग जोड़ी के टूटने के बाद सीएसके ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी पारी में बस संघर्ष करते ही दिखे। केकेआर के तीनों स्पिनर्स के 12 में केवल 55 रन ही आए और उन्होंने छह विकेट आपस में बांटे। 103 रन सीएसके के लिए उनके घर में सबसे कम स्कोर है।