हर्षल पटेल (28 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी तथा कप्तान पैट कमिंस और जयदेव उनादकट के दो-दो विकेटों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल मुकाबले में शुक्रवार को 19.5 ओवर में 154 रन पर निपटा दिया।
हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का सही फैसला किया। चेन्नई ने शेख रशीद को पारी की पहली ही गेंद पर मोहम्मद शमी के हाथों गंवाया। आयुष म्हात्रे और सैम करन ने दूसरे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की। चेन्नई की पारी संभालती हुई दिखाई दे रही थी लेकिन हर्षल पटेल ने सैम करन को आउट कर दिया। करन ने नौ रन बनाये।
कमिंस ने छठे ओवर में म्हात्रे का विकेट लेकर चेन्नई को बड़ा झटका दिया। युवा म्हात्रे ने 19 गेंदों पर 30 रन में छह चौके लगाए। इसके बाद रवींद्र जडेजा और डेवाल्ड ब्रेविस ने चौथे विकेट के लिए 27 रन जोड़े। कामिंडु मेंडिस ने जडेजा को आउट कर चेन्नई को चौथा झटका दिया। जडेजा ने 17 गेंदों पर 21 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया।