डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र को रिलीज कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स (Image Source: IANS)
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र को रिलीज कर सकती है।
पांच बार की आईपीएल चैंपियन सीएसके ने पिछले साल नीलामी में कॉनवे को 6.25 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। वहीं, फ्रेंचाइजी ने राइट-टू-मैच कार्ड विकल्प के जरिए रचिन रवींद्र को 4 करोड़ रुपये में वापस लिया था।
रचिन रवींद्र ने आईपीएल करियर में 18 मैच खेले, जिसमें 413 रन अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में 22.20 की औसत के साथ 222, जबकि आईपीएल 2025 में 27.28 में 191 रन बनाए थे। दोनों ही सीजन उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेला है।