कोच सचिन सावंत की सलाह, हाई-वोल्टेज मुकाबले में ज्यादा दबाव न लें भारतीय खिलाड़ी (Image Source: IANS)
एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को मुकाबला खेला जाना है। भारतीय क्रिकेटर शिवम दुबे के बचपन के कोच सचिन सावंत के मुताबिक इस हाईवोल्टेज मैच में खिलाड़ियों को ज्यादा दबाव नहीं लेना चाहिए।
शिवम दुबे के बचपन के कोच सचिन सावंत ने आईएएनएस से कहा, "भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान दबाव दोनों ही टीमों पर होता है। यह मैच बेहद अहम है, लेकिन खिलाड़ियों को इसे सिर्फ एक मैच के तौर पर ही देखना चाहिए। अगर भारत जीतेगा, तो हमें बेहद खुशी होगी।"
उन्होंने कहा, "जिस तरह की पिच नजर आ रही है, उसे देखते हुए लगता है कि यह स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होगी। मुझे लगता है कि पाकिस्तान के खिलाफ तीन स्पिनर्स को उतारा जा सकता है।"