Colombo: Asia Cup 2023 ODI Final : India Vs Sri Lanka (Image Source: IANS)
Asia Cup 2025 का आयोजन यूएई में 9 से 28 सितंबर होगा। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने ढाका में आयोजित बैठक के बाद इसकी पुष्टि की। बैठक में बीसीसीआई के प्रतिनिधि भी वर्चुअली शामिल थे।
मोहसिन नकवी ने शनिवार को अपने 'एक्स' अकाउंट पर लिखा, "मुझे यूएई में एसीसी पुरुष एशिया कप 2025 की तारीखों की पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक चलेगा। हम क्रिकेट के शानदार प्रदर्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। विस्तृत कार्यक्रम की सूचना जल्द ही दी जाएगी।"
मोहसिन नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं।