अंग्रेज अधिकारी के सुझाव पर हुई कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत, जिसमें हिस्सा लेते हैं चुनिंदा देश (Image Source: IANS)
कॉमनवेल्थ गेम्स का उद्देश्य खेल विविधता, मित्रता और खेल भावना को बढ़ाना है, जिसके जरिए देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान मजबूत होता है। ओलंपिक की तरह कॉमनवेल्थ गेम्स में भी कई लोकप्रिय खेल शामिल होते हैं, जिसमें खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मंच मिलता है।
कॉमनवेल्थ गेम्स में वह देश हिस्सा लेते हैं, जिन पर ब्रिटेन ने शासन किया। इस खेल का सुझाव अंग्रेज अधिकारी जॉन एश्ले कूपर ने दिया था। तभी से कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत हुई।
साल 1930 में कनाडा में पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत हुई। इसके बाद से प्रत्येक 4 वर्ष में इसका आयोजन होता है। हालांकि, विश्व युद्ध के चलते साल 1942 से 1946 के बीच इन खेलों का आयोजन नहीं हुआ था।