भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप 2025 का हाई-वोल्टेज मैच खेला जाना है। कांग्रेस विधायक डॉ. अजय सिंह इस मुकाबले के खिलाफ हैं। उन्होंने इसे सरकार की दोहरी नीति बताया है।
कांग्रेस विधायक ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि पानी और खून एक साथ बह नहीं सकते, लेकिन अब भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच किसके कहने पर हो रहा है? क्या यह मैच जय शाह के कहने पर हो रहा है? इंडी गठबंधन के सभी दल इसके खिलाफ हैं, जिसमें शिव सेना (यूबीटी) भी शामिल है। शरद पवार भी इसका विरोध कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "एक तरफ बीसीसीआई क्रिकेट मुकाबलों के जरिए पैसा बनाएगा और दूसरी तरफ खून बहेगा। सरकार ने बताया था कि 'ऑपरेशन सिंदूर' में कितनी जानें गई हैं। ऐसे में यह मुकाबला नहीं खेला जाना चाहिए। यह सरकार की दोहरी नीति है। यह सरासर गलत है।"