सीपीएल 2025 : पैट्रियट्स ने एक रन के करीबी अंतर से रॉयल्स को हराया (Image Source: IANS)
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2025 के 27वें मैच में रोमांचक जीत हासिल की। इस टीम ने शुक्रवार को बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ 1 रन के करीबी अंतर से मुकाबला अपने नाम किया।
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम 10 में से चार मैच जीतकर पांचवें स्थान पर मौजूद है। वहीं, बारबाडोस रॉयल्स आठ में से छह मुकाबले गंवा चुकी है। छठे पायदान पर मौजूद यह टीम खिताबी रेस से बाहर है।
किंग्स्टन ओवल में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी पैट्रियट्स ने सात विकेट खोकर 150 रन बनाए।