कोलकाता टेस्ट: भारतीय फैंस बोले- भारत की पकड़ मजबूत (Image Source: IANS)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी कर इस मैच में मजबूत पकड़ बना ली है।
मेजबान दक्षिण अफ्रीका के पास दूसरी पारी में 63 रनों की बढ़त है। हालांकि, मेजबान टीम ने 7 विकेट गंवा दिए हैं। टेस्ट के तीसरे दिन भारत की कोशिश होगी कि जल्द से जल्द शेष तीन विकेट लिए जाएं और जल्द ही लक्ष्य का पीछा करते हुए इस मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई जाए।
कोलकाता में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे इस टेस्ट मैच को देखने के लिए दूसरे दिन भारी संख्या में दर्शक पहुंचे। कुछ दर्शकों ने आईएएनएस के साथ बातचीत की।