Dalai Lama meets team New Zealand ahead of World Cup match (Image Source: IANS)
New Zealand Cricket Team Dalai Lama: भारत के खिलाफ रविवार के मैच के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और उनके परिवारों ने मंगलवार को धर्मगुरु दलाई लामा से मैक्लोडगंज स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। मुख्य बौद्ध मंदिर टीम के खिलाड़ी कप्तान टॉम लैथन के नेतृत्व में पहुंचे थे। इस दौरान दलाई लामा ने खिलाड़ियों के साथ हल्की-फुल्की बातचीत भी की।
कुछ खिलाड़ियों ने उनका आशीर्वाद मांगा। दलाई लामा के कार्यालय के एक पदाधिकारी ने आईएएनएस को बताया, दलाई लामा को उनसे मिलकर अच्छा लगा।
उन्होंने कहा कि दलाई लामा ने उन्हें अपने साथ फोटो खिंचवाने की अनुमति देकर भी उन्हें खुश किया।