दक्षिण अफ्रीका ने फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ गुरुवार को खेला दूसरा वनडे मैच क्विंटन डिकॉक की शतकीय पारी के दम पर 59 गेंद पहले 8 विकेट से जीत लिया। जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज 1-1 बराबर हो गई है। तीसरा वनडे शनिवार को खेला जाएगा।
पाकिस्तान के कप्तान शाहीन अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। पाकिस्तान 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 269 रन बना सकी। सलमान अली आगा 106 गेंद पर 69 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। साईम अयूब ने 53 और मोहम्मद नवाज ने 59 रन की पारी खेली। बाबर आजम 11 और रिजवान 4 रन बनाकर आउट हुए।
दक्षिण अफ्रीका के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर ने शानदार गेंदबाजी की। बर्गर ने 10 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा, न्काबा पीटर ने 8 ओवर में 55 रन देकर 3 और कॉर्बिन बोश ने 10 ओवर में 58 रन देकर 2 विकेट लिए।