भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद मनोज तिवारी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी चौक यमुना खादर में सांसद खेल महोत्सव का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने दिल्ली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एन श्रवण कुमार के साथ मिलकर प्रतीकात्मक रूप से क्रिकेट का टॉस किया, जिससे झरोदा और संत नगर की टीमों के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट को आरंभ करवाया।
उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि टूर्नामेंट में 42 टीमें खेल रही हैं। इसमें 41 वार्डों से आईं 41 टीमें शामिल हैं और 42वीं टीम लोकसभा की मीडिया टीम है। इन सभी टीमों में कुल 620 खिलाड़ी हैं। उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर को टूर्नामेंट का समापन होगा, जिस दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मौजूद रहेंगी।
मनोज तिवारी ने बताया कि लगभग दो हफ्ते चलने वाले इस टूर्नामेंट में दिल्ली के बड़े-बड़े अधिकारी और कई नेता खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए आएंगे। उन्होंने बताया कि 41 मंडल अध्यक्षों को इस टूर्नामेंट से जुड़े संगठन के लिए मेंटॉर बनाया है। इस दौरान, मनोज तिवारी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।