। भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शार्दुल ठाकुर की जगह कुलदीप यादव को मौका देने का समय आ चुका है। दोनों देशों के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत दो जुलाई से एजबस्टन में होने जा रही है।
कुलदीप यादव 13 टेस्ट मुकाबलों में 56 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में उन्हें मौका नहीं दिया गया। इस मुकाबले को भारत ने पांच विकेट से गंवा दिया। संजय मांजरेकर का मानना है कि हाल ही में इंग्लैंड में गर्म मौसम के कारण दो स्पिनर्स के साथ खेलने के लिए आदर्श परिस्थितियां हैं।
संजय मांजरेकर ने 'जियोहॉटस्टार' पर कहा, "मुझे लगता है कि कुलदीप यादव को वापस लाना चाहिए। मुझे यह कहते हुए दुख है, लेकिन शार्दुल ठाकुर को बाहर जाना होगा। यह एक ऐसा बदलाव है, जो भारत को करना होगा। मैं प्लेइंग इलेवन में एक तेज गेंदबाज कम रखूंगा और कुलदीप यादव को लाऊंगा। उन्हें खेलना ही होगा।"