Dharamshala: Players of England during a training session ahead of the fifth Test cricket match betw (Image Source: IANS)
धर्मशाला, 9 मार्च (आईएएनएस) भारत से पांचवां टेस्ट पारी और 64 रन से गंवाने तथा सीरीज में 4-1 की हार झेलने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने टेस्टों में वापसी की लेकिन मूमेंटम को बरकरार नहीं रख पाए।
बेन स्टोक्स ने मैच के बाद कहा,''सीरीज अब समाप्त हो गई है। पहले टेस्ट से ही हम एक सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ खेल रहे थे। हम अपने प्रदर्शन पर ध्यान देंगे क्योंकि आगे न्यूजीलैंड और पाकिस्तान से सीरीज हैं। हम इस सीरीज से पॉजिटिव लेकर जाएंगे। बड़े रन नहीं बने तो मैं इससे परेशान नहीं हुआ। हमने टेस्टों में वापसी की लेकिन उस मूमेंटम को बरकरार नहीं रख सके।''